होली रंग और गुलाल के बिना अधूरी है परंतु कहीं रंग और गुलाल शरीर को बदरंग न कर दें! कहीं एलर्जी ना हो जाए, ऐसा खतरा तो बना रहता है। रासायनिक रंग और गुलाल से त्वचा में जलन, खुजली,एलर्जी हो सकती है। आंखों पर पड़ जाए तो रोशनी जाने का खतरा उठ खड़ा होता है, ऐसे में होली मनाने का मूड ही उखड़ जाता है।
होली के लिए रंग और गुलाल हर्बल हो तो क्या कहने ! बाजार में ऐसे हर्बल रंग और गुलाल आ गए हैं। यदि आप चाहते हैं तो घर पर भी रंग और गुलाल तैयार कर सकते हैं, अपने मनपसंद रंगों और खुशबू के साथ। अपने बनें रंग गुलाल से होली खेलें तो मन में कोई डर नहीं होगा।
गेंदा फूल का रंग
गेंदे के फूल 50 नग लेकर उनकी पत्तियों को अलग कर दो लीटर पानी में उबालें इसे रात भर पड़े रहने दें। सुबह इसे छान लें इससे पीला रंग, गेंदे की महक लिए तैयार हो जाएगा।
केसरिया पलाश से
पलाश के लगभग आधा किलो फूल को लेकर उसे 2 लीटर पानी में उबालें और इसे रात भर पानी में रहने दें। सुबह इसे निकाल कर छान लें इससे केसरिया रंग तैयार हो जाएगा। पलाश का रंग त्वचा के लिए लाभप्रद है और यह शरीर में ठंडक प्रदान करता है। पलाश के फूलों का रंग लू लगने से भी बचाता है। पलाश के फूल अभी खिल चुके हैं जिन्हें आसानी से लाया जा सकता है। पलाश का रंग हमारी त्वचा को निखारता भी है।
पीला रंग हल्दी का
पीले रंग के लिए एक दो चम्मच हल्दी पाउडर को एक लीटर में उबाल लें। घोल को थोड़ा गाढ़ा कर लेने पर रंग पक्का तैयार होता है। अमलतास के फूलों को इसी तरह उबालकर पीला रंग तैयार किया जा सकता है।
गुलाबी रंग चुकंदर से
गुलाबी रंग तैयार करने के लिए एक पाव चुकंदर को किस लें और इसे एक लीटर पानी में भिगो कर रात भर रख दे फिर मसल कर छान लें,गहरा गुलाबी रंग तैयार हो जाता है। इस रंग में गुलाब के फूल डाल दें जिससे रंग में गुलाब की खुशबू आ जाएगी।
नीला के लिए नील
नीला रंग बनाने के लिए नील के पौधे से निकलने वाली फल्लियों को पीसकर उन्हें पानी में उबाल दें, इससे बेहतरीन नीला रंग तैयार हो जाएगा। अपराजिता के नीले फूलों को पानी में उबालकर नीला रंग तैयार किया जा सकता है।
हर्बल गुलाल करें तैयार
पलाश के फूलों को थोड़े से पानी में रात भिगोकर रख दें और सुबह इन्हें अच्छी तरह से मसल कर उबाल लें। इसके गाढ़े होने के ठंडा कर लें फिर 5 चम्मच मैदा डाल दें और थोड़ा सा गुलाब जल भी डाल दें। इसे प्लेट में फैला कर सुखा लें। सूखने के बाद मिक्सी में बारीक पीस लें इससे खुशबू वाला केसरिया गुलाल तैयार हो जाएगा।
पीला गुलाल तैयार करने के लिए दो चम्मच हल्दी लें और उसे आधा लीटर पानी में उबालें, गाढ़ा हो जाने पर इसे उतार कर फिर इसमें चार से पांच चम्मच मैदा लेकर मिला दे। इसे प्लेट में रखकर धूप में सुखा लें और फिर मिक्सी में पीसकर पीला गुलाल तैयार कर सकते हैं।
हरा गुलाल तैयार करने के लिए पालक भाजी आधा किलो लेकर उसमें पानी डालकर मिक्सी में पीस लें। इस घोल में 4 से 5 चम्मच मैदा डाल दें। इसे प्लेट में फैला कर सुखा दें। सूखने के बाद मिक्सी में बारीक पीस लें। हरा गुलाल तैयार हो जाएगा, चाहे तो खस की खुशबू भी इसमें डाल दें।
सिंदूर के आधा किलो बीज को लेकर उसे पीस लें फिर इसे आधा लीटर पानी में उबालें ठंडा हो जाने के बाद इसमें 4 से 5 चम्मच मैदा डाल दें।इसे सुखाकर बारीक पीस लें लाल गुलाल तैयार हो जाएगा। गुलाल में कई फूलों की पंखुड़ियां से तैयार किया जा सकता है और उसमें मनपसंद खुशबू भी डाली जा सकती है। ऐसे रंग और गुलाल से होली खेलने का आनंद ही कुछ और है।
– रविन्द्र गिन्नौरे