‘वैज्ञानिक’ के संपादक ‘‘दीनानाथ सिंह’’ सेवानिवृत्त हुए

केन्द्र से सेवानिवृत्त भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और तथा हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद के सचिव श्री दीनानाथ सिंह, नवम्बर 2020 को केंद्र से सेवानिवृत्त हो गये है। हालांकि वे अभी हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद के सचिव पद पर कार्यरत रहेंगे जब तक नई कमेटी गठित नहीं हो जाती है वह हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद, बी ए आर सी द्वारा प्रकाशित होने वाली वैज्ञानिक पत्रिका के संपादक हैं।
ये हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद में सक्रिय रूप से जुड़े रहे इसके लिए उन्होंने अपनी जिम्मदारियों को बखूबी निभा रहें हैं। विगत 15 वर्षों से ज्यादा हि वि सा प द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठीयो, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान वार्ता में अहम भूमिका निभाई है और आगे भी निभाते रहेंगे।
सेवानिवृत्त के अवसर पर वैज्ञानिक प्रकाशन को महत्वपूर्ण योगदान दिया व हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद द्वारा आयोजित डॉ. होमी भाभा हिंदी विज्ञान लेख प्रतियोगिता 2018 से 2019 में संयोजक का काम सफलतापूर्वक किया।
हिंदी विज्ञान के क्षेत्र में अमुल्य योगदान हेतु परिषद द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2020 को उन्हें परिषद के अध्यक्ष श्री कवींद्र पाठक, केन्द्र के राजभाषा निदेशक श्री नर सिंह राम ने साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्हे हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में संयोजक का काम करने का अवसर मिला जिसे उन्होंने सफतापूर्वक निभाया। स्वर्ण जयंती सम्मान कार्यक्रम में पुष्प गुच्छ वह स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उन्होंने विज्ञान व प्रौद्योगिकी व हिन्दी विज्ञान, दोनों ही क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके कई लेख देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। एक प्रभावी विज्ञान संचारक के नाते जन सामान्य संबंधित विषयों की वैज्ञानिक जानकारी/ज्ञान के संचार तथा लोकप्रियकरण की दिशा में स्वयंसेवी भाव से लगातार कार्य कर रहे हैं। सेवानिवृत्ती के अवसर पर दिनांक 27.11.2020 को श्री एच आर पिंपरकर की अध्यक्षता में श्री ए के झा ने शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया रासायनिक इंजीनियर होने के नाते उन्होंने कई तकनिकी विकास का काम, एन आर बी, बी ए आर सी, में किया हिंदी विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान हेतु अनेक बधाइयां तथा भविष्य के सुखद एवं निरोगी सुदीर्घ पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं ।